मधुबनी, फरवरी 14 -- बाबूबरही। लड़कियों को भगा ले जाने की अलग-अलग गांव की घटनाओं को लेकर परिजनों परेशान हैं। इलाकें में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। बाबूबरही बाजार से तीन युवतियों को भगा ले जाने का मामला गत दिनों थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है। पुलिस के अनुसार 10 फरवरी को जटही, 7 फरवरी को व तीसरा मामला बीते महीने की है। तीनों मामलों में परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने घटना की पुष्टि की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़िकयों की खोजबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...