देवघर, सितम्बर 3 -- देवघर, प्रतिनिधि साइबर ठगी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मंगलवार को तीन अलग-अलग व्यक्तियों से कुल 26 हजार रुपयों की ठगी कर ली गई है। तीनों पीड़ितों ने साइबर थाना में अज्ञात के खिलाफ अलग-अलग आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ितों ने अपने आवेदन में बताया कि अलग-अलग तरीकों से उनसे राशि ठग ली गई। किसी के साथ ऑनलाइन खरीददारी के नाम पर, तो किसी को झांसा देकर बैंक से जुड़ी जानकारी लेकर ठगा गया। वहीं एक मामले में मोबाइल पर फोन कर झूठे ऑफर देकर ठगी को अंजाम दिया गया। सूत्रों के अनुसार, तीनों मामलों में ठगी की शैली लगभग एक जैसी है, जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि इसमें एक ही गिरोह शामिल हो सकता है। तीनों पीड़ितों ने बताया कि उनके साथ ठगी करने वालों की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन फोन नंबर, बैंक डिटेल और ट्रांजेक्शन की...