धनबाद, सितम्बर 19 -- अलकडीहा। बस्ता कोला क्षेत्र के कुइंया जीरो सीम में पिछ्ले शनिवार को लूटपाट की हुई घटना में ढेड़ लाख रुपए से अधिक की केबल,कैमरा, बायोमेट्रिक मशीन चेार लें गए थे। उक्त मामले में तिसरा पुलिस ने मनियाडीह ओपी के सहयोग से तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इधर तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार का कहना है कि इस तरह की कोई बात नहीं है। अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है। बताते हैं कि पिछले शनिवार को कुइंया जीरो सीम खदान पर अपराधियों ने धावा बोला था। सात कर्मियों को बंधक बना लिया। केबुल काटकर ले गए थे। उसके बाद से पुलिस रेस थी और कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...