मुरादाबाद, जून 16 -- थाना क्षेत्र के ग्राम परशूपुरा बाजे निवासी कमल पाल सिंह ने तीन आरोपियों पर उसकी दो भैंस चोरी करने का आरोप लगाया है। कमल पाल सिंह के अनुसार 12 जून को अपने परिजनों सहित घर में सोया था। रात्रि करीब एक बजे उसने जागने पर देखा कि उसके घर में बंधी दो भैंस गायब हैं।इसके बाद उसने शोर मचाकर परिजनों को जगाया व अपनी भैंसों की तलाश की परंतु उसकी भैंस नहीं मिल पाईं। इस संबंध में कमल पाल सिंह ने तीन आरोपियों पर उसके पशु चोरी करने का आरोप लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...