गिरडीह, मई 18 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार थाना क्षेत्र के एकडेरा निवासी कृष्ण यादव ने धनवार थाना में आवेदन देकर गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा मारपीट कर नगदी व सोने का लॉकेट छीन लेने का आरोप लगाया है। आवेदन में कृष्ण ने बताया है कि शुक्रवार देर शाम मैं रजिस्ट्री ऑफिस से काम करके घर लौट रहा था। इस बीच रास्ते में मेरे गांव के राहुल राम पिता प्रसाधी राम, माधो राम पिता भुनेश्वर राम, राजा राम पिता केदार राम घात लगाकर मुझे रास्ते में रोक लिया एवं चाकू व रड से एकाएक मेरे ऊपर हमला कर दिया। जिससे हम जमीन पर गिर गए। उक्त लोग मुझसे स्टाम्प बिक्री का पचास हजार रुपए नगद व सोने का पांच ग्राम का लॉकेट छीन लिया। रड व चाकू की मार से मेरे सर में गम्भीर चोट आई। उक्त लोगों के भागने के बाद मैं लहूलुहान अवस्था में किसी तरह घर पहुंच कर हल्ला किया। इसके बाद पर...