गौरीगंज, जुलाई 18 -- जामो। कोतवाली क्षेत्र के पूरे बाबू अलीपुर निवासी सौरभ यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गुरुवार को वह अपने दो साथियों विश्वजीत गुप्ता व मोहित तिवारी के साथ बैठकर लूडो खेल रहा था। तभी दो बाइकों से वहां पहुंचे अर्पित सिंह, संदीप तिवारी व हरिओम मिश्र ने बिना किसी बात के तीनों की पिटाई करना शुरू कर दिया। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। एसएचओ विनोद सिंह ने बताया कि तीन नामजद आरोपियों के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...