रिषिकेष, अगस्त 12 -- नेपाली फार्म के समीप खैरी खुर्द में सियार ने तीन लोगों पर हमला कर दिया। हमले में एक 12 वर्षीय किशोरी समेत तीन लोग जख्मी हो गए। बताया गया है कि बीते सोमवार की देर शाम 12 वर्षीय किशोरी अक्षरा पंवार अपनी सहेली के घर जा रही थी। गली नम्बर दो में सियार ने उस पर झपट्टा मार दिया। इससे उसके हाथ और पैरों से खून निकलने लगा। वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने डंडे से जानवर को भगाया। घायल लड़की के पिता बलदेव सिंह ने बताया कि सियार ने दो अन्य लोगों पर भी हमला किया है। इस संबंध में रेंज अधिकारी गंभीर सिंह धमन्दा ने बताया कि सियार तो मनुष्यों को देखकर दूर भागते हैं, जानवर की पहचान के लिए विभागीय टीम लगाई गई है। इसके लिए पिंजरा भी क्षेत्र में लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...