बांदा, नवम्बर 24 -- बांदा। संवाददाता कमासिन थाना क्षेत्र के भीती गांव निवासी 28 वर्षीय रूकईया पत्नी कल्लू ने सोमवार की दोपहर पति की डांट से नाराज होकर जहर खा लिया। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के कोर्रम गांव निवासी 30वर्षीय छोटू गिरी पुत्र रामलखन ने सोमवार की दोपहर किसी बात से नाराज होकर जहर खा लिया। मटौंध थाना क्षेत्र के गोयरा मुगली गांव निवासी 18वर्षीय सम्मो पुत्री सराफत ने रविवार की शाम घरवालों की डांट से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर घरवालों को पता चला। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...