काशीपुर, जुलाई 27 -- काशीपुर। अलग-अलग क्षेत्रों में तीन लोगों को सांप ने डस लिया। हालत बिगड़ने पर सभी को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। रविवार को खड़कपुर देवीपुरा निवासी राम अवतार सिंह, हिम्मतपुर निवासी पंकज और महेशपुरा निवासी प्रकाश को सांप ने डस लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन तीनों को एलडी भट्ट राजकीय उपजिला अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...