लखीमपुरखीरी, फरवरी 28 -- शहर के मोहल्ला ​शिवकालोनी निवासी एक युवक ने दो नामजद सहित एक अज्ञात युवक पर बंधक बनाकर मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया है। घटना 17 दिसंबर 2024 की है। मोहल्ला शिव कॉलोनी निवासी मुन्नालाल ने बताया कि वह वकील है। घटना वाले दिन मोहल्ले का ही सरस कुमार पांडेय नशे में था और उसके दरवाजे के सामने गाली गलौज कर रहा था। बताया कि नशे ही हालत में वह जमीन पर गिर पड़ा जिससे उसे चोटें भी आईं। यह देखकर दरवाजा बंद कर लिया। अगले दिन सुबह वह पैदल तहसील जा रहे थे। इसी दौरान गोला रोड हनुमान मंदिर के निकट सरस कुमार पांडेय, पवन पांडेय व एक अन्य​ व्य​क्ति ने सामने से बाइक लगा दी और जबरन बिठा लिया। आरोप है कि सरस कुमार पांडेय जबरन अपने घर ले गया और तीनों ने बंधक बनाकर मारपीट की। आरोपियों ने जाति सूचक गालियां भी दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...