प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 25 -- मानिकपुर। थाना क्षेत्र से रामदयाल का पुरवा समसपुर सैलवार गांव निवासी सुमित्रा देवी ने न्यायालय में वाद दायर किया। 27 जून की रात करीब एक बजे गांव के ही तीन युवक उसके दरवाजे पर बंधी उसकी चार बकरियां चोरी से खोल रहे थे। उसने बकरी चोरी करते हुए युवकों को पहचान लिया, शोर मचाने पर वह लोग बकरी लेकर भाग गए। यूपी 112 को फोन किया तो पुलिस पहुंची, आरोपियों के घर गई लेकिन वह लोग नहीं मिले। 28 जून को उसने आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने राजेश कुमार, नन्हेंलाल, अंकित कुमार के खिलाफ बकरी चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...