फरीदाबाद, अक्टूबर 14 -- फरीदाबाद। गांव फज्जूपुर माजरा निवासी सुंदर नागर को दो फ्लोर का सौदा कर 50 लाख रुपये देने के बाद भी न तो फ्लोर मिले और न ही पैसे लौटाए गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। गांव फज्जूपुर निवासी सुंदर नागर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने सेक्टर-77 में दो फ्लोर का सौदा किया था। इसके लिए उसने 25-25 लाख रुपये दिए थे। दोनों सौदे में गौरव व उसके रिश्तेदार संदीप शर्मा और शशांक भी शामिल थे। सुंदर नागर का आरोप है कि काफी समय बीतने के बावजूद न तो उसे फ्लोर दिए गए और न ही रकम लौटाई गई। पुलिस ने जांच के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...