लखनऊ, नवम्बर 18 -- लखनऊ। विभूतिखंड पुलिस ने धोखाधड़ी के तीन आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने जमीन दिलाने के नाम पर कई लोगों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की। इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि गोमतीनगर विस्तार निवासी दीपक सिंह, संजय कुमार वर्मा और संदीप कुमार लोगों को प्लाट दिलाने के नाम पर झांसे में लेकर धोखाधड़ी व ठगी करते हैं। इनका गिरोह शहर में सक्रिय है। आरोप है कि गैंग लीडर संजय गिरोह के साथ मिलकर करोड़ों रुपये का फ्रॉड कर चुका है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...