प्रयागराज, अक्टूबर 3 -- प्रयागराज, संवाददाता। साइबर ठगों ने अलग-अलग मामलों में तीन लोगों से लगभग सवा लाख रुपये की ठगी की है। तीनों भुक्तभोगियों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के लखनपुर निवासी मोहम्मद शाहिद ने बताया कि तीन सितंबर को साइबर ठगों ने उसके खाते से 25 हजार रुपये निकाल लिए। भगवतपुर निवासी सचिन मिश्रा के खाते से भी साइबर ठगों ने 18 सितंबर को पचास हजार रुपये उड़ा दिए। करेली निवासी मोहम्मद कलीम के खाते से भी साइबर शातिरों ने 35 हजार रुपये निकाल लिए। उनके मुताबिक खुल्दाबाद स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा खाते में बच्चों की फीस आती है। इसी खाते से रुपये निकाले गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...