आगरा, जुलाई 7 -- पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, राजा मंडी में चल रहे तीन लोक विधान के छठवें दिन श्री पार्श्वनाथ भगवान का अभिषेक हुआ। नित्य नियम की पूजा के बाद तीन लोक विधान में सोमवार को पंडित अरुण शास्त्री ने मध्य लोक के उत्तरार्द्ध भाग के सभी अर्घ चढ़वाए और श्रीजी की क्रियाओं के बारे में बताया। नंदीश्वर द्वीप व पंचमेरू का विश्लेषण पूजा के माध्यम से किया। कार्यक्रम के दौरान मंदिर समिति के अनिल जैन, दिलीप बडजात्या, ललित जैन, सुभाष चंद्र जैन, निर्मल जैन, ज्ञान कु.जैन, निशांत जैन, सुनील जैन, सम्यक जैन, रजनीश जैन, राहुल जैन, रोहित जैन आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...