मुजफ्फरपुर, नवम्बर 23 -- बंदरा। हत्था थाने के हत्था चौक स्थित घर से पुलिस ने शनिवार की शाम छापेमारी कर 3.60 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। वहीं, इंद्रजीत कुमार को गिरफ्तार किया है। थानेदार लोकेश कुमार चौधरी ने बताया कि आरोपित से पूछताछ के बाद उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर रविवार को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। थानेदार ने बताया कि शराब बरामदगी मामले में इंद्रजीत पहले भी जेल जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...