सीतामढ़ी, मई 1 -- बोखड़ा। भाउर पंचायत के वार्ड 11 निवासी अनिरुद्ध साह के आवासीय घर में बुधवार की दोपहर आग लगने से घर व उसमें रखे अनाज, कपड़ा व बर्तन समेत तीन लाख से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है। अगलगी की घटना में तीन मवेशी भी झुलस गई। जबकि मवेशी को बचाने के दौरान गृह स्वामी का दो पुत्र भी आंशिक रूप से झुलस गए। आग की तीव्र लपटें देखकर आस पड़ोस के लोग आए और चापाकल से पानी पटा कर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका। सूचना पर पहुंची अग्निशामक की टीम ने फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाया। जानकारी मिलने पर प्रमुख सुधीर साह निजी कोष से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता की एवं घटना पर दुःख प्रकट करते हुए स्थानीय प्रशासन से अग्निपीड़ित परिवार को सरकारी स्तर से सहायता दिए जाने की मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...