प्रयागराज, जनवरी 1 -- धूमनगंज स्थित एक मकान से चोर तीन लाख रुपये एवं अन्य सामान से भरा बैग लेकर भाग गए। चित्रकूट के रैपुरा मानिकपुर निवासी दीपक सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह धूमनगंज में निवास करते हैं। बीते 16 दिसंबर की भोर चोर उनके घर में घुसकर एक बैग लेकर भाग गए। बैग में तीन लाख नकदी, आईकार्ड, एटीएम, मोबाइल व कपड़े थे। पुलिस मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...