लखीमपुरखीरी, मई 26 -- गौरीफंटा, संवाददाता। भारत नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर पर कस्टम व 39वीं वाहिनी एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई के दौरान एक युवक को भारतीय तीन लाख रुपए के साथ हिरासत में लिया। बरामद पैसे व युवक को कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है। 39 वीं वाहिनी के कमांडेंट रविन्द्र कुमार राजेश्वरी के निर्देशानुसार सीमा शुल्क विभाग गौरीफंटा व एसएसबी वाहिनी की सीमा चौकी गौरीफंटा द्वारा चेक पोस्ट गौरीफंटा पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान भारतीय युवक ऋतिक पटवा निवासी पलिया को तीन लाख भारतीय मुद्रा के साथ पकड़ा लिया। पूछताछ के दौरान पाया गया कि उक्त युवक कपड़े का व्यापार करता है और उनकी पलिया में दुकान भी है। वह कपड़े को नेपाल में धनगढ़ी, नेपाल निर्यात करते हैं। बयान के अनुसार उक्त राशि को नेपाल में स्थित प्रतिष्ठान से पैसा लेकर भारत में...