उन्नाव, अक्टूबर 9 -- उन्नाव। लखनऊ के एक परिवार ने तीन लाख रुपये देकर एक किसान से खेत रेहन लिया। पहली बार अनाज मिला। अब न तो अनाज मिल रहा है, न रकम लौटाई जा रही है। पीड़ित परिवार ने आरोपितों के खिलाफ हसनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। लखनऊ में मलिहाबाद थानाक्षेत्र के ग्राम मोहम्मदनगर रहमतनगर निवासी संगीता पत्नी जितेन्द्र के मुताबिक, सरदार वर्मा पुत्र गयाप्रसाद निवासी औलिया खेडा गौदा लखनऊ तथा दिनेश पुत्र रामेश्वर निवासी गुरुदीनखेड़ा चकपेरवा काकोरी लखनऊ जाननेवाले हैं। दोनों ने सुशील कुमार पुत्र प्रभू निवासी ढकवा जगदीशपुर तथा शैलेन्द्र उर्फ मुन्ना यादव पुत्र रामस्वरूप निवासी समदपुर हरदास थाना हसनगंज के माध्यम से सतीश सिंह पुत्र विक्रम सिंह निवासी समदपुर हरदास थाना हसनगंज को तीन लाख रुपये दिलाए। रुपये देने के एवज में सतीश पुत्र विक्रम सिंह ...