जौनपुर, मई 30 -- नौपेड़वा। बक्शा थाना क्षेत्र के बेलछा गांव में बुधवार की रात दो घर में घुसे चोर करीब तीन लाख के आभूषण सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने निरीक्षण किया। भुक्तभोगी से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया। गांव निवासी नन्हें यादव बस्ती से दूर घर बनवा कर रहते हैं। नया घर होने के कारण अभी दरवाजा नहीं लगा था। गांव में घर से दूर एक बरात आई थी। रात एक बजे बरात में शामिल महिलाएं घर आकर सो गईं। उसी दौरान घर में घुसे चोर गहरी नींद में सो रही नन्हें की पत्नी लक्ष्मी के गले से लॉकेट निकाल लिए। घर में रखी अटैची पीछे ले जाकर उसे तोड़कर उसमें रखा मंगलसूत्र, अगूंठी, नथिया व दस हजार नगदी भी ले गए। इसके बाद पड़ोसी फूलचंद यादव के मकान में पीछे से घुसकर अंदर रखी अटैची बॉक्स तोड़कर उसमें भी रखा लाकेट, कान की बाली, पायल अगूंठी व पां...