सहारनपुर, जुलाई 1 -- सहारनपुर। कोतवाली मंडी पुलिस ने तीन लाख रुपये की स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 15 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपी पर आठ मुकदमें दर्ज हैं। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि एक सूचना के आधार पर कोतवाली मंडी इंस्पेक्टर बीनू सिंह ने कमेला मार्ग से आकिल पुत्र हनीफ निवासी सिराज कॉलोनी को खाताखेड़ी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 15 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी करती है, जिसके के खिलाफ पूर्व में मादक पदार्थ और शराब तस्करी के आठ मुकदमें दर्ज है। आरोपी के पास से बरामद स्मैक की कीमत तीन लाख रुपये है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह कम पढ़ा लिखा है और स्मैक पीने का आदी है। खर्चा चलाने के लिए स्मैक लोगों को बेच भी देता हूं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...