सोनभद्र, फरवरी 28 -- ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना पुलिस ने शुक्रवार को डाला रोड रेलवे क्रासिंग के पास से पिकप वाहन में गोपनीय बाक्स बनाकर रखे गए 333.45 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। पुलिस ने तीन अंतर्राज्जीय तश्करों को तश्करों को भी गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत लगभग तीन लाख रुपये आंकी गई है। तीन आरोपित फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक ओबरा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर पर डाला रोड रेलवे क्रासिंग के पास एक पिकप को पकड़ा। जांच में पिकप में बने गोपनीय बाक्स में से 333. 45 लीटर शराब बरामद किया। शराब सोनभद्र से बिहार ले जाया जा रहा था। पुलिस ने तीन अभियुक्त विपिन कुमार पुत्र मदन प्रसाद यादव निवासी हुस्सेपुर पचरोखिया, थाना साहेबगंज, मुजफ्फरपुर बिहार, अंकित कुमार यादव पुत्र धर्मेन्द्र राय...