मुजफ्फरपुर, जुलाई 22 -- औराई, एसं। थाना क्षेत्र के पाकर चौक निवासी मो. ईशा की पत्नी अनवरी खातून मंगलवार को ठगी का शिकार हो गई। उसने औराई स्थित एसबीआई की शाखा से 35000 रुपये की निकासी की थी। रुपये निकालकर बैंक से निकलते ही ठग गिरोह के शातिरों ने अपने जाल में फंसा लिया। शातिरों ने उसे तीन लाख रुपये का लालच दिया। इसके बाद उसको कागज का बंडल थमा 35000 रुपये लेकर फरार हो गए। ठगी का पता चलने पर अनवरी ने थाना में आवेदन देकर मामले की शिकायत की। थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि ठगी करने वाले शातिर कोढ़ा गिरोह हैं। वे ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर महिलाओं को जाल में फंसा कर उनसे ठगी करते हैं। सीसीटीवी फुटेज से गैंग के शातिरों को चिह्नित किया गया है। जल्द ही उनको गिरफ्तारी कर लिया जाएगा। उनकी फोटो जिला कंट्रोल रूम को भेजी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...