आगरा, अगस्त 8 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में हर घर तिरंगा अभियान 2025 तहत रंगोली व राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. भूपेंद्र स्वरूप शर्मा के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज में किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने तिरंगे के रंगों से प्रेरित रंगोली और राखी बनाकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता में दामिनी ने प्रथम, प्राची ने द्वितीय और कोमल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, तिरंगा राखी प्रतियोगिता में कशिश शर्मा ने प्रथम, मुस्कान उपाध्याय ने द्वितीय और श्रद्धा ने तृतीय स्थान हासिल किया। डीन प्रो. आरके अग्निहोत्री ने कहा कि यह आयोजन हमारे विश्वविद्यालय में देशभक्ति और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने का एक अनूठा प्रयास है। विद्यार्थियों द्वारा...