मोतिहारी, नवम्बर 28 -- आदापुर। पुलिस ने गुरुवार को मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने भकुरहिया गांव के दक्षिण स्थित बसवारी के बगान में छापेमारी कर स्मैक जैसा संदिग्ध मादक पदार्थ बरामद किया है। पुलिस ने तीन युवकों को मौके से गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान आदापुर के प्रेम कुमार, रुणु कुमार गिरी व नकरदेई निवासी अरविंद कुमार के रूप में हुई है। बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये आंकी गयी है। पुलिस बरामद सामग्री को फॉरेंसिक जांच हेतु भेज रही है, ताकि इसकी शुद्धता और वास्तविक प्रकार की पुष्टि की जा सके। इस आशय की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष भरत कुमार ने बताया कि पुलिस ने बताया कि इन तीनों पर मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त में शामिल होने का संदेह है और पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है। ग...