हरिद्वार, मई 3 -- हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में बाइक सवार झपट्मारों ने तीन युवकों से तमंचे की नोंक पर मोबाइल फोन छीन लिए। इनमें से दो युवकों से फोन छीनते समय एक आरोपी को आसपास के लोगों ने पकड़ लिया, जबकि दो आरोपी फरार हो गए। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, बाइक, मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। सिडकुल क्षेत्र में शुक्रवार की रात कंपनी से लौट रहे अंकित कुमार से लेबर चौक पर बाइक सवार दो व्यक्तियों ने तमंचा दिखाकर मोबाइल फोन छीन लिया। दूसरी तरफ फैक्ट्री से छुट्टी कर कमरे पर जा रहे विकास से रितु टैक कंपनी के पास दो बाइक सवार ने मोबाइल फोन झपटकर भाग निकले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...