शामली, मई 19 -- एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर तीन युवकों पर उधार के नाम पर पुत्र को बहला फुसलाकर 3 लाख 15 हजार रूपये हडप लिए जाने का आरोप लगाया है। महिला ने युवकों पर रूपये वापस मांगे जाने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। कस्बा बनत निवासी महिला जाहिदा पत्नी स्व मोहसीन ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके पति मोहसीन पुत्र फिरोजूदीन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। किसान सड़क दुर्घटना में प्रदेश सरकार द्वारा 5 लाख रूपये का मुआवजा दिया गया था जो पीडिता के पंजाब नेशनल बैंक के खाते में जमा किया गया था, परन्तु नाबालिग पुत्र गुलजार को विपक्षी अरमान, रोहित, निवासी कस्बा बनत व समीर निवासी शामली ने बहका फुसलाकर विपक्षी अरमान ने 1.50 लाख रूपये विपक्षी रोहित ने 50 हजार रुपये व विपक्षी समीर ने एक लाख 15 हज...