रुडकी, जुलाई 25 -- विनोद कुमार निवासी ग्राम ठसक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र वासु अपने परिवार के कांवड़ियों के लिए खाना लेकर मंडावली गांव जा रहा था। रास्ते में गांव के ही तीन युवकों ने उसे रोक लिया। आरोप है कि आरोपियों ने वासु को गालियां देते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। वासु के शोर मचाने पर गांव के लोगों और कांवड़ियों ने उसे छुड़ाया। आरोपियों ने जाते-जाते वासु को जान से मारने की धमकी दी है। विनोद कुमार ने अपने पुत्र की जान को खतरा होने की आशंका जताई है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि चिराग, आदित्य और शानू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...