रुडकी, जून 2 -- कस्बे के पास स्थित एक ईट भट्ठे पर रह रहे कुछ किशोरों में खेलते समय मारपीट हो गई। सूचना पर दोनों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उनमें कहासुनी हो गई। इसमें एक पक्ष के तीन युवकों ने दूसरे पक्ष की एक महीला के साथ मारपीट कर दी। महिला को उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया। बाद में घायल महिला के पति ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष अजय सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...