बुलंदशहर, मार्च 16 -- बुलंदशरह। कोतवाली देहात क्षेत्र में गांव गंगेरूआ के समीप एक ढाबे पर युवकों के दो पक्षों में बैठने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि एक पक्ष ने चाकू, लोहे की रॉड आदि से दूसरे पक्ष के तीन युवकों पर हमला कर दिया। कोतवाली देहात में चांदपुर क्षेत्र निवासी पीड़ित धर्मप्रकाश ने तहरीर देकर बताया कि 15 मार्च की देर शाम उसका पुत्र आशु गंगेरूआ के समीप एक होटल पर खाना खा रहा था। उसी दौरान उसके पास नीरज, सुमित उर्फ सुशील पुत्र बीनू, भोला निवासी गांव धमेड़ा नारा भी आ गए। उक्त आरोपियों द्वारा उसके पुत्र आशु, उसके दोस्त सुमित पुत्र प्रेमपाल एवं रोहित को गालियां देते हुए वहां से उठने के लिए दबाव बनाया, ताकि वह लोग उस जगह पर बैठकर खाना खा सके। इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि नीरज और उसके साथियों ने छह-सात अन्य लोगों...