मऊ, मई 10 -- मधुबन। थाने की पुलिस ने पूर्व में गायब हुए तीन मोबाइल को बरामद कर शुक्रवार को उसके वास्तविक मालिकों को सौंप दिया। बरामद तीनों मोबाइल की अनुमानित कीमत 34 हजार है। पीड़ित लोगों ने इसकी रिपोर्ट स्थानीय थाना में दर्ज कराई थी। अपने खोए मोबाइल को पुन: वापस पाकर इनके चेहरे ख़ुशी से चमक रहे थे। राहुल कुमार निवासी गांगेवीर मधुबन का 14 हजार कीमती मोबाइल उनके घर से ही चोरी हो गया था। मोनू यादव निवासी बड़कीबारी थाना दोहरीघाट का दरगाह बाजार से दस हजार कीमती मोबाइल और राम मनोहर मौर्य निवासी भेड़कुल सुल्तानपुर, दुबारी का अहिरपुर चट्टी से दस हजार कीमती मोबाइल चोरी हो गया था। तीनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...