हाजीपुर, जुलाई 31 -- जंदाहा,संवाद सूत्र। जंदाहा थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के जंदाहा बाजार के हाई स्कूल रोड स्थित एक मोबाइल दुकान से बीते सप्ताह हुई चोरी मामले में चोरी गई मोबाइल के साथ तीन मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए मोबाइल चोर की पहचान जंदाहा थाना के सलहा निवासी दिनेश पासवान के पुत्र छोटू कुमार, जंदाहा निवासी संजय सिंह के पुत्र रजनीश कुमार एवं जगदीशपुर निवासी सुनील साह के पुत्र कृष कुमार के रूप में की गई है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों मोबाइल चोर के पास से चोरी गई बरामद सात मोबाइल को जप्त करते हुए तीनों गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। जिसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा हाजीपुर भेज दिया गया। मालूम हो कि जंदाहा थाना के बेदौलिया निवासी किशन कुमार के जंदाहा बाजार के हाई स्कूल रोड ...