इटावा औरैया, जनवरी 14 -- इटावा। बसरेरह पुलिस ने तीन मोबाइल व साइबर फ्राड के माध्यम से निकाली गए 47 हजार 625 रुपये की धनराशि पीड़ितों को वापस कराई। खड़कौली निवासी अंकित, आरक्षी अवनीत कुमार व बरालोकपुर निवासी पवन कुमार का मोबाइल खोजकर पुलिस ने वापस दिए। बसरेहर कस्बा के कुलदीप कुमार समाधिया के खाते से फ्रॉड से निकाली गए 47 हजार 625 रुपये की रकम वापस कराई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...