बागेश्वर, अक्टूबर 12 -- बागेश्वर, संवाददाता। कफ सिरप को लेकर जिले में औषधि निरीक्षक का चेकिंग अभियान जारी है। इस दौरान तीन मेडिकल स्टोरों में अनियमितताएं पाई गईं। सभी को सात दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। छापेमारी के चलते मेडिकल स्टोर स्वामियों में हड़कंप रहा। औषधि निरीक्षक पूजा रानी ने कौसानी क्षेत्रांतर्गत स्थित मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तीन मेडिकल स्टोरों में अनियमितताएं मिलीं। साथ ही फर्म से लाइसेंस की शर्तों का अनुपालन नहीं किया है। इस पर अधिकारी को गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने स्टोर संचालकों को इस मामले में सात दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा। अनियमितताओं का अनुपालन संतोषजनक नहीं होने की स्थिति में औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम 1940 के तहत फर्म के लाइसेंस को निलंबित क...