बागेश्वर, जनवरी 12 -- नशा मुक्त उत्तराखंड एवं अमानक एवं नकली दवाओं की रोकथाम के लिए नगर में विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत औषधि निरीक्षक पूजा रानी ने विभिन्न मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। तीन दुकानों में अनियमितताएं सामने आईं। सभी को सात दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोरों में वैध लाइसेंस की उपलब्धता, पंजीकृत फार्मासिस्ट की उपस्थिति में औषधियों का क्रय-विक्रय, सीसीटीवी कैमरों एवं उनकी रिकॉर्डिंग, एक्सपायरी दवाओं के पृथक व सुरक्षित रखरखाव की व्यवस्था की जांच की गई। इसके साथ ही मनः प्रभावी औषधियों के क्रय-विक्रय से संबंधित अभिलेखों एवं बिलों का निरीक्षण किया गया तथा नारकोटिक औषधियों का वितरण केवल चिकित्सकीय पर्चे पर सुनिश्चित ...