काबुल, जुलाई 18 -- अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तीन देशों की एक मीटिंग हुई है। इस मीटिंग में फैसला लिया गया है कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा स्थित खारलाची से उज्बेकिस्तान के नैबाबाद तक ट्रेन का रूट विकसित किया जाए। काबुल में हुई इस मीटिंग अफगानिस्तान पर शासन कर रहे तालिबान के नेता और उज्बेकिस्तान एवं पाकिस्तान के नेता मौजूद रहे। इस मीटिंग में फैसला हुआ कि इस रेलवे परियोजना के लिए फिजिबिलिटी स्टडी कराई जाए। तीनों देशों के बीच इसे लेकर सहमति बन गई है। इसे UAP रेलवे प्रोजेक्ट कहा जा रहा है, जिसका अर्थ उज्बेकिस्तान-अफगानिस्तान-पाकिस्तान रेलवे परियोजना से है। यह इन तीन मुस्लिम देशों के बीच एक महत्वाकांक्षी परियोजना माना जा रहा है। उज्बेकिस्तान ऐसा देश है, जो सिल्क रूट पर स्थित है। यह सिल्क रूट यानी रेशम मार्ग चीन को मध्य एशिया के देशों स...