गाज़ियाबाद, मई 17 -- गाजियाबाद। कमिश्नरेट पुलिस ने 24 घंटे में तीन मुठभेड़ में चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान बदमाशों को गोली भी लगी। इनके कब्जे से लूट का सामान भी बरामद किया गया। नंदग्राम सहायक पुलिस आयुक्त पूनम मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को जांच के दौरान मोटर साइकिल पर दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। रुकने का इशारा करने पर वे मोरटी जाने वाले रास्ते से भागने लगे। इस दौरान उनकी बाइक फिसल गई और वे गिर गए। पुलिस ने आत्मसमर्पण के लिए कहा तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया। पकड़े गए बदमाश की पहचान गौरव निवासी पटेलनगर के रूप में हुई। फरार शातिर का नाम सलीम है। वहीं, वेव सिटी के सहायक पुलिस आयुक्त प्रियाश्री पाल ने बताया कि 16 मई की देर रात पुलिस टीम ...