सीतापुर, जून 28 -- खैराबाद, संवाददाता। खैराबाद नगर क्षेत्र के 25 वार्डों में निवास करने वाली 60 हजार से ऊपर की आबादी के लिए नगर पालिका परिषद के द्वारा हर वार्ड में वाटर कूलर तथा पानी की सप्लाई हेतु मिनी ट्यूबवेल लगवाए गए हैं। बीती रात अचानक मोहल्ला भूलनपुर स्थित गौरी देवी मंदिर के पास, मोहल्ला तोपखाना और इमामबाड़े के पड़ोस में लगे मिनी ट्यूबवेल फुंक गये। नागरिकों को पानी न मुहैया होने पर लोगों के आगे परेशानी बढ़ी तथा इसकी चर्चा होने पर लोगों ने इस संबंध में पालिका अध्यक्ष बेबी गुप्ता तथा अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्त को फोन पर जानकारी दी। उनके द्वारा तीनों स्थानों पर फिलहाल मैकेनिक भेजकर फुंके मोटरों को बनवाने का कार्य प्रारंभ करा दिया गया है। मोहल्ला तोपखाना निवासी सलीम अख्तर पप्पू राकेश कुमार का कहना है कि नगर पालिका परिषद के द्वारा ट्...