आगरा, जुलाई 12 -- जगदीशपुरा के अवधपुरी इलाके में शुक्रवार की रात महज तीन मिनट में दो चोर 18 लाख रुपये के 60 मोबाइल चुराकर ले गए। पीड़ित दुकानदार को सुबह घटना की जानकारी हुई। डीसीपी सिटी ने बैरियर चेकिंग एप पर घटना के समय रात को पुलिस की लोकेशन चेक की। चीता मोबाइल के सिपाहियों की लोकेशन दूसरे प्वाइंट पर थी। चोरों ने उनके हटने का इंतजार किया था। इससे इतना साफ हो गया है कि चोर पुलिस की लोकेशन देखकर चोरी कर रहे हैं। शिवनगर, खेरिया मोड़ (शाहगंज) निवासी ईशाक खान की अवधपुरी चौकी के पास एमके मोबाइल के नाम से दुकान है। सुबह उन्हें जानकारी मिली कि दुकान का शटर उठा हुआ है। वह दुकान पर पहुंचे। रात को सवा दो बजे दो नकाबपोश चोर आए थे। शटर उठाया। नीचे से दुकान में घुसे और 60 एंड्राइड फोन चुराकर ले गए। मोबाइलों की कीमत करीब 18 लाख रुपये है। यह देख मोबाइल...