बेगुसराय, सितम्बर 10 -- नावकोठी। थाने के एक गांव से तीन महीने से गायब किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन ने बताया कि वह 4 जून से ही अपने घर से गायब थी। इसकी प्राथमिकी किशोरी के दादा ने थाने में दर्ज कराकर खोजबीन करने की गुहार लगाई थी। मोबाइल लोकेशन तथा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर मंझौल बस स्टैंड से उसे बरामद कर बीएनएस 183 के तहत बयान दर्ज कराने हेतु कोर्ट में उपस्थापित किया गया। इस बरामदगी में एसआई कुंदन कुमार रजक तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...