विकासनगर, दिसम्बर 9 -- सहसपुर कोतवाली क्षेत्र में काम के लिए कंपनी गई युवती तीन माह से लापता है। परिजनों के काफी खोजबीन के बाद भी युवती का पता नहीं चला। युवती के लापता होने के कारण पुलिस ने गुमदशुदगी को अपहरण में तब्दील कर दिया है। पुलिस युवती की खोजबीन में जुटी है। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई। बताया कि वह 12 सितंबर को सुबह कंपनी में काम करने के लिए निकली थी, लेकिन इसके बाद वापस नहीं आई। उसकी काफी जगह तलाश की गई, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। बताया कि तीन माह से युवती लापता है। जिसके बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट को अपहरण में तरमीम कर दिया गया है। युवकी की खोजबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...