गोरखपुर, फरवरी 19 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। तीन माह से मनरेगा कर्मियों का वेतन और मजदूरों की मजदूरी का भुगतान रूका हुआ है। इसे लेकर मजदूर ग्राम पंचायत से लेकर ब्लॉक का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन, अधिकारी भुगतान को लेकर हाथ खड़े कर दिए हैं। पाली ब्लॉक में करीब 50 मनरेगा कर्मी है साथ ही 12 हजार के करीब एक्टिव जॉब कार्ड धारक मनरेगा मजदूर है। 29 नवम्बर से ही मनरेगा कर्मियों के साथ मजदूरों का भुगतान नहीं किया गया है। मनरेगा मजदूर महेन्द्र प्रसाद, रामानंद, मुलायम प्रसाद, सतेन्द्र कुमार, बलिराम प्रसाद, उमेश कुमार, हरिशंकर राव अदि ने बताया कि भुगतान न होने से आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है। घर का खर्च नहीं चल रहा है। बीडीओ बृजेश यादव ने बताया कि शासन से रुपये नहीं आए हैं। आते ही भुगतान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...