मोतिहारी, अगस्त 4 -- मोतिहारी, नगर संवाददाता। प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती की जांच ,इलाज और दी गई दवा की रिपोर्ट तीन महीने से राज्य सरकार से लेकर केंद्र को नहीं भेजी गई है। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य सरकार को पत्र लिख कर इसकी सूचना दी है। साथ ही इसकी रिपोर्ट की मांग की है। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत हर महीने तीन बार गर्भवती की जांच, गर्भ में पल रहे नवजात की स्थिति, कितने जटिल सहित अन्य बीमारी की जांच से लेकर इलाज की जानकारी राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार को पोर्टल पर देनी है। मगर स्थिति यहां की ऐसी है कि तीन महीने से इसकी कोई रिपोर्ट नहीं भेजी गई है। इसको लेकर नाराजगी जतायी गयी है। साथ ही रिपोर्ट की मांग की गयी है। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉक्टर रवि भूषण श्रीवास्तव ने कहा कि...