दुमका, नवम्बर 13 -- शिकारीपाड़ा, प्रतिनिधि। शिकारीपाडा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग कार्यालय सह आवास का चहारदीवारी विगत तीन माह से गिरा रहने से लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रखंड कार्यालय से शिकारीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने वाली रास्ते मे पीएचइडी कार्यालय सह आवास का चहार दीवारी ध्वस्त विगत तीन माह से पड़ा है। स्थानीय लोगों की माने तो अज्ञात लोगों द्वारा दीवाल को गिरा दिया गया। उक्त मामले में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता सोनू कुमार से पूछने पर बताया कि उक्त मामले की जानकारी जिला स्तर पर दी गई है। निर्देश प्राप्त होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...