बेगुसराय, सितम्बर 9 -- मंझौल, एक संवाददाता। लोक शिकायत निवारण कार्यालय मंझौल के द्वारा तीन माह में कुल 102 मामलों का निष्पादन हुआ। सूत्रों के अनुसार जून के कुल 48 मामलों में 44 का निष्पादन हुआ। जुलाई के 36 मामलों में 29 मामलों का निष्पादन हुआ तथा अगस्त के 37 मामलों में 29 मामलों का निष्पादन किया गया। नौ सितंबर 2025 तक 50 मामले लंबित हैं। ज्ञात हो कि लोक शिकायत निवारण कार्यालय के द्वारा 60 कार्य दिवस के अंदर मामलों का निष्पादन किया जाता है। फिलहाल एसडीओ मंझौल प्रमोद कुमार लोक शिकायत निवारण कार्यालय के प्रभारी अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...