जौनपुर, जून 27 -- जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि मुख्यमंत्री की प्रेरणा से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत जौनपुर में पिछले तीन माह में 1001 युवाओं का ऋण स्वीकृत हुआ है। युवाओं के लिए रोजगार की दृष्टि से दूरदर्शिता का परिचय देते हुए शुरू की गई इस पहल की हर तरफ सराहना हो रही है। इसमें 5 लाख तक का ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान है, जिससे युवा किसी भी सेक्टर में अपना स्वयं का उद्यम शुरू कर सके। वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद का लक्ष्य 2200 निर्धारित किया गया है और मात्र 3 महीने की अवधि में ही आज 1001 सीएम उद्यमी योजना अंतर्गत ऋण आवेदन स्वीकृत करते हुए पात्र युवाओं को ऋण वितरित किए जा चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...