फरीदाबाद, फरवरी 23 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में बनी नई सड़क तीन महीने में ही उखड़ने लगी है। सड़क की हालत इतनी खराब हो गई है कि कई जगहों पर रोड़ी उखड़ चुकी है और गड्ढे बन गए हैं, जिससे स्थानीय व्यापारी और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में करीब 800 दुकाने हैं। मार्केट को जोड़ने के लिए सेक्टर-29 चौक से ओल्ड फरीदाबाद चौक तक करीब दो किलोमीटर लंबी सड़क है। व्यापारियों ने बताया कि कई सालों से खस्ताहाल सड़क को करीब तीन माह पहले से नए सिरे से बनाया गया था। मार्केट एसोसिएशन के प्रधान बोधराज मक्कड़ का आरोप है कि नगर निगम ने इस सड़क के निर्माण में घटिया गुणवत्ता की सामग्री का इस्तेमाल किया, जिससे यह इतनी जल्दी जर्जर हो गई। जगह-जगह रोड़ी निकल रही है और गड्ढे बन गए हैं, जिससे दुर्घटनाओं ...