बरेली, जुलाई 30 -- भमोरा। प्रेम प्रसंग के चलते तीन माह पूर्व घर से फरार हुई युवती बुधवार को शादी कर वापस आ गई। उप निरीक्षक गंगा सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र की एक युवती का उसके भाई के सगे साले से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते वह तीन माह पहले घर से फरार हो गई थी। युवती के पिता ने अपने रिश्तेदार अर्जुन कश्यप निवासी फुलासी थाना आंवला पर बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचक गंगा सिंह ने बताया कि युवती की बरामदगी के लिए मंगलवार की रात अर्जुन को गिरफ्तार करने के लिए फुलासी गांव में दबिश देकर अर्जुन के पिता और भाई को हिरासत में लिया था। इसके बाद युवती ख़ुद ही थाने आ गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...