गंगापार, अगस्त 4 -- फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज-गोरखपुर राजमार्ग पर लगभग तीन महीने पहले एक ट्रक चारदीवारी पर पलट गया था। जिसमें एक वृद्धा चुटहिल हो गई थी। इलाज के दौरान उसकी मौत भी हो गई। उसी चहारदीवारी पर पुनः ट्रक पलट गया। फूलपुर कोतवाली अंतर्गत प्रयागराज-गोरखपुर राजमार्ग के फूलपुर नगर पंचायत स्थित शुक्लाना मोहल्ला निवासी भारतीय हाकी टीम के सेवानिवृत्त कोच बाबूलाल यादव के घर की दीवार पर लगभग तीन महीने पहले एक ट्रक पलट गया था। चहारदीवारी के नीचे उनकी पत्नी लालती देवी दब गई थी, जिनकी उपचार के दौरान एक माह में निधन हो गया था। गृहस्वामी ने बाद में चारदीवारी का पुनः निर्माण करा दिया था। उसी चारदीवारी पर रविवार रात फिर एक ट्रक पलट गया। जिससे चहारदीवारी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, फिलहाल अन्य कोई हानि नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्ता...